बांका: 11 नवंबर को बांका जिले के 14 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान, चुनाव की तैयारी पूरी
Banka, Banka | Nov 10, 2025 जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों के 1855 मतदान केन्द्रों पर मंगलवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। इसकी जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सोमवार की दोपहर 12 बजे बताया कि कटोरिया व बेलहर विधानसभा क्षेत्रों के 261 बूथों पर शाम 5 बजे तक ही मतदान कराने का समय निर्धारित किया गया है।