सैदपुर: धुवार्जुन में घुटने भर पानी में मिला गायब युवक का चोटिल शव, हत्या का मुकदमा न दर्ज करने पर ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
सैदपुर थाना क्षेत्र के धुवार्जुन स्थित ताल में घण्टों से गायब युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में वहीं पर केवल घुटने भर पानी में पाए जाने से समूचे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। जानकारी मिलने पर रोते-बिलखते वहाँ पहुँचे परिजन शव को पानी से निकालकर घर ले गए। बाद में उन्होंने इस प्रकरण में हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए नामजद तहरीर दी।