डाड़ी प्रखंड एवं चुरचू प्रखंड जोन भाकपा माले कमेटी की बैठक कनकी पंचायत में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जोन प्रभारी धनेश्वर तुरी ने की। जबकि संचालन प्रखंड सचिव अशोक गुप्ता ने किया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि भाकपा माले के केंद्रीय कमेटी सदस्य आर डी मांझी उपस्थित थे।