इमामगंज: लुटुआ थाना क्षेत्र के सरहदा जंगल में पुलिस और सीआरपीएफ ने 42 राउंड जिंदा कारतूस बरामद किए
Imamganj, Gaya | Nov 17, 2025 लुटुआ थाना क्षेत्र के सरहदा जंगल में पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त अभियान चलाकर 42 राउंड जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। थानाध्यक्ष के अनुसार सोमवार शाम 6 बजे जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि रविवार शाम करीब 4 बजे की गई छापेमारी के दौरान यह सफलता मिली। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में असामाजिक तत्व सक्रिय हैं, जिसके बाद टीम ने तुरंत कार्रवाई की।