बूंदी: महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बालचंद्रपाड़ा में फिर चोरी, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
Bundi, Bundi | Nov 11, 2025 बूंदी के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बालचंद पाड़ा में लगातार चोरी की घटनाएं रुक नहीं रही हैं। विद्यालय में अब तक पांच बार चोरी हो चुकी है।सुबह विद्यालय कर्मियों को पता चला कि फिर से अज्ञात चोर सामान ले गए। इस बार चोरों ने परिसर में बने माता मंदिर से त्रिशूल, तलवार, दान पेटी और अक्षय पेटिका की राशि समेत पंखे व अन्य सामग्री चोरी कर ली।