धान की फसल और पसीने की कमाई... जब बात किसान की हो, तो प्रशासन को मुस्तैद होना ही पड़ता है। पन्ना कलेक्टर ऊषा परमार आज दिन शुक्रवार दिनांक 19 दिसम्बर को शाम साढ़े 5 बजे अचानक 'एक्शन मोड' में नजर आईं। किसी को कानो-कान खबर नहीं थी और कलेक्टर साहिबा जा पहुँचीं।