भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, वर्ष 2025 की मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण कार्यक्रम का मंगलवार सुबह 10 बजे से कालंद्री क्षेत्र में शुभारंभ हो गया है। इस कार्यक्रम के तहत बूथ लेवल अधिकारी (BLO) घर-घर जाकर सर्वेक्षण कार्य कर रहे हैं। इसी क्रम में, भाग संख्या 158 मोहब्बत नगर के BLO भैराराम ने कालबेलिया कॉलोनी में सर्वेक्षण किया और गणना प्रपत्र भरे।