झज्जर: झज्जर नागरिक अस्पताल में फिर फैली अव्यवस्था, अल्ट्रासाउंड के लिए मरीज भटकते रहे
नागरिक अस्पताल झज्जर में एक बार फिर अव्यवस्थाओं का बोलबाला देखने को मिला। गुरुवार को अल्ट्रासाउंड कराने पहुंचे मरीजों को घंटों तक इधर-उधर भटकना पड़ा। लंबा इंतजार करने के बाद भी किसी का अल्ट्रासाउंड नहीं हो सका। मरीजों ने बताया कि वे पिछले कई दिनों से अस्पताल के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन हर बार उन्हें अगले दिन आने की बात कह दी जाती है।