पकड़ी दयाल: चैता में एनडीए समर्थकों ने मधुबन विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी राणा रंधीर को 90 किलो लड्डू से तौलकर किया सम्मानित
पकड़ीदयाल प्रखंड क्षेत्र के चैता में मोबाइल टावर के पास सैकड़ों समर्थकों ने मधुबन विधानसभा से एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी राणा रंधीर का जोरदार स्वागत किया गया। मौके पर समर्थकों ने उन्हें 90 किलो लड्डू से तौलकर सम्मानित किया। इस दौरान भारी भीड़ उमड़ी रही। चारों ओर राणा रंधीर जिंदाबाद, एनडीए जिंदाबाद आदि नारे गूंजते रहे।