तिसरी: अंग्रेजी शराब दुकान के पीछे खुला दरवाजा उत्पाद विभाग ने किया सील
Tisri, Giridih | Sep 29, 2025 तिसरी अंग्रेजी शराब दुकान के पीछे खुला दरवाजा को उत्पाद विभाग के अवर निरक्षक रवि रंजन के नेतृत्व में ताला लगाकर सोमवार की दोपहर एक बजे सील कर दिया गया।।श्री रंजन ने कहा की जिला उपायुक्त और एसपी के संयुक्त आदेश पर सभी अंग्रेजी शराब दुकान की स्टॉक की जांच।