मनिहारी: नवाबगंज और बाघमारा के उप स्वास्थ्य केंद्र बंद मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश, कार्रवाई की मांग
मनिहारी प्रखंड के उप स्वास्थ केंद्र के रियलिटी चेक में बाघमारा पंचायत के गांधी टोला एवं नवाबगंज उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो केंद्र बंद मिला। स्थानीय युवकों ने बताया कि गांधी टोला उपस्वास्थ केंद्र 10 मिनट पहले बंद किया गया है। वहीं नवाबगंज के ग्रामीणों ने बताया कि यह कभी कभी खुलता है वहीPHCप्रभारी डा इमरान आलम ने गुरुवार को 4जांच कर कार्रवाई की बात कही।