महवा: महुआ पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत किया फ्लैग मार्च, सीओ भी रहे मौजूद
Mahwa, Dausa | Nov 18, 2025 महुआ पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत मंगलवार शाम 6 बजे फ्लैग मार्च निकाला।जिसमें सीओ मनोहर लाल मीणा थानाधिकारी राजेंद्र मीणा व अन्य थानों का पुलिस जाप्ता मौजूद रहा।जहां दुकानदारों को सड़क पर अतिक्रमण नहीं करने,रेहडियो को सड़क से दूर रखने,सड़क पर वाहन खड़ा नहीं करने,रात्रि में बेवजह नहीं घूमने की बात कही।फ्लैग मार्च देखने बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।