दतिया नगर: अब्बास ढाबा के पास दो भाइयों में झगड़ा, मारपीट और गाली-गलौज में एक ने दूसरे का अंगूठा काटा
दतिया झांसी रोड अब्बास ढाबा के पास मामूली बात को लेकर दो सगे भाइयों के बीच झगड़ा हो गया जिसमें एक भाई ने दूसरे भाई के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की और दांत से अंगूठा काट लिया मामला कोतवाली तक पहुंचा और कोतवाली में मारपीट करने वाले भाई के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की कराई गई है । पुलिस के मुताबिक मुरारी पुत्र धनु कुशवाहा के साथ लाल सिंह ने मारपीट की ।