पाली: ग्राम ऐरावनी निवासी युवक की मौत के मामले में मृतक की मां ने दैलवारा निवासी महिला पर हत्या कराए जाने की जताई आशंका
Pali, Lalitpur | Oct 24, 2025 थाना पाली अंतर्गत ग्राम ऐरावनी निवासी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में मृतक की मां ने पाली थाने पर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि ग्राम दैलवारा निवासी रचना नाम की एक महिला उनके बेटे को प्रेम जाल में फंसाए हुए थी।उसने आशंका जताई कि उनके बेटे की उक्त दैलवारा निवासी महिला एवं बेटे के साथी द्वारा षडयंत्र पूर्वक हत्या कराई गई है।