मंझनपुर: फिर चर्चा में आए कौशांबी के डीएम, मंझनपुर में दिव्यांग ने लगाई गुहार, भेंट की ट्राई साइकिल और ऑनलाइन भरा पेंशन फॉर्म
जिलाधिकारी के कार्यालय मंझनपुर में गुहार लगाने के लिए अस्करनपुर गांव के रहने वाले दिव्यांग व्यक्ति विराहीम पहुंचे थे। बृहस्पतिवार को विराहीम ने गुहार लगाई तो डीएम ने फौरन उनको ट्राई साइकिल ससम्मान तरीके से भेंट कर दिया।जिला विकलांग जन अधिकारी विकास वर्मा से ऑनलाइन पेंशन फॉर्म भरवारा। डीएम द्वारा प्रतिदिन किए जा रहे कार्यों की जमकर सराहना हो रही है।