आलापुर: टांडा से निमटिनी तक छापेमारी, खाद्य विभाग ने नष्ट की डेढ़ लाख की मिलावटी मिठाई, लिया सरसों तेल का नमूना
त्योहारों पर आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अंबेडकरनगर के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सचल दल ने विशेष अभियान चलाया। जिसके तहत मंगलवार 3 बजे तक टाण्डा से लेकर निमटिनी तक छापेमारी कर करीब डेढ़ लाख रुपये की मिलावटी मिठाइयां नष्ट कराई गयी। और सरसो का तेल नमूना लिया गया।