सोरांव: सोरांव तहसील परिसर में पैसों से भरा बैग बंदर लेकर भागा, वीडियो हुआ वायरल
सोरांव तहसील स्थित आजाद सभागार के सामने एक व्यक्ति की बाइक खड़ी थी। अचानक एक बंदर बाइक की डिग्गी से 500 के नोटों की गड्डी लेकर भाग निकला। जब आसपास के मौजूद अधिवक्ताओं और फरियादियों ने देखा तो हो हल्ला शुरू किया। इस पर बंदर पेड़ की और ऊंचाई पर चढ़ गया। और पालिथीन से रुपयों की गड्डी से नोट निकलकर उड़ने लगी । देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।