आसपुर: पूंजपुर अस्पताल के 11 में से 5 कमरे जर्जर, 6 माह पहले 65 लाख का टेंडर हुआ, लेकिन काम नहीं हुआ
पूंजपुर अस्पताल के 11 में से 5 कमरे जर्जर, 6 माह पहले मरम्मत के लिए 65 लाख का टेंडर हुआ, काम नहीं किया, प्रसव 100... आसपुर ब्लॉक की आधुनिक सुविधा से युक्त पूंजपुर सीएचसी जर्जर है। प्रशासन ने इसका सर्वे कराया। जर्जर भवनों की हालत देखकर कमरों में नहीं जाने के लिए सभी को पाबंद करवाया। इसके लिए मार्च में ही 65 लाख का बजट जारी कर दिया था लेकिन कोई काम नहीं कराया