मुंगावली: मुंगावली के छात्रों ने एजुकेशनल टूर में बजरंगगढ़ किला, जैन मंदिर और टेकरी सरकार के दर्शन कर इतिहास जाना
मुंगावली के एक प्राइवेट हायर सेकेंडरी स्कूल ने छात्रों को एजुकेशनल टूर पर बजरंगगढ़ और आस पास के ऐतिहासिक,धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराया गया सोमवार को छात्र सुबह लगभग 11 बजे मुंगावली से निकले छात्रों ने 13वीं शताब्दी के जैन पंथ के 16 बे तीर्थंकर भगवान शांतिनाथ के मंदिर, 16वीं शताब्दी के बजरंगगढ़ किले, 20 भुजी माता मंदिर, टेकरी सरकार हनुमान मंदिर के दर्शन किये।