सिमडेगा: प्रथम सूफियान ख़ान स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आगाज़, विधायक भूषण बाड़ा ने की धमाकेदार बैटिंग
सिमडेगा के खैरनटोली मैदान में शुक्रवार 4 बजे टूर्नामेंट का उद्घाटन विधायक भूषण बाड़ा ने किया। उन्होंने मैदान में उतरकर बेहतरीन शॉट खेलकर दर्शकों की तालियाँ जीतीं। विधायक बोले— खेल समाज को जोड़ने वाला सबसे मज़बूत सेतु है और युवा सिमडेगा का भविष्य हैं।