सिसई: सिसई में प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय परिसर में जनशिकायत निवारण दिवस का आयोजन किया गया
Sisai, Gumla | Sep 25, 2025 प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय, सिसई मे जनशिकायत निवारण दिवस का आयोजन किया गया।जिसमे प्राप्त आवेदनों की कुल संख्या 13 थी।जिसमें पेंशन से सम्बन्धी -07,मईया सम्मान से संबंधीत -02,आवास से संबंधीत -03,अन्य -01 आवेदन प्राप्त हुए।कुल प्राप्त शिकायत-13 मे से 9 आवेदन का त्वरित निष्पादन किया गया। एवम 04 शिकायत को संबंधित विभाग को निष्पादन हेतु अग्रसारित कर दिया गया।