बल्ह: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अहम कदम, बल्ह उपमंडल में सिलाई मशीनें और हैंड निटिंग किटें वितरित की गईं
Balh, Mandi | Nov 5, 2025 बल्ह उपमंडल के बग्गी पंचायत में महिलाओं के सशक्तिकरण के उद्देश्य से बुधवार दोपहर 3 बजे जानकारी के अनुसार एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बग्गी और आसपास की लगभग 20 महिलाओं को सिलाई मशीने और हैंड निटिंग की टूल किटें वितरित की गईं। कार्यक्रम में ब्रह्मदास चौहान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष आनंद, उपनिदेशक, डेवलपमेंट