कर्माटांड /विद्यासागर: कर्माटांड़ में जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों की बैठक, दुकान के रंग-रोगन का दिया गया निर्देश
कर्माटांड़ में जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों की बैठक हुई बैठक में मुख्य रूप से दुकान का रंग रोगन करने तथा आवश्यक कागजात को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। शुक्रवार दिन के 1:00 आए युद्ध बैठक में कहा गया कि प्रशिक्षु आईएएस की टीम आ रही है इसलिए कागजात को दुरुस्त रखें।