भभुआ: भभुआ में सेवा मतदाताओं के डाक मत पत्रों की प्रक्रिया तय, 13 नवंबर को होगी अंतिम डिलीवरी
Bhabua, Kaimur | Oct 29, 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने सेवा मतदाताओं के लिए डाक मत पत्रों की प्राप्ति और भंडारण की प्रक्रिया तय कर दी है। सेवा मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम के माध्यम से भेजे गए मत पत्रों की प्राप्ति की अंतिम तिथि 13 नवंबर निर्धारित की गई है। प्रशासन ने इस प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए दिशा निर्देश जारी किया है।