बड़गांव: उदयपुर में रील बनाना पड़ा महंगा, तेज़ रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, दो युवक गंभीर घायल
उदयपुर, बीती रात – शहर की आरके फ़ोर्ट-हवाला बड़ी रोड पर एक बड़ा हादसा सामने आया, जहां तेज रफ्तार बाइक पर रील बनाने के दौरान दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक मोड़ पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई, जिससे दोनों सवारों को गंभीर चोटें आई हैं। इस हादसे का CCTV वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पूरी घटना साफ तौर पर कैद हुई है।