<nis:link nis:type=tag nis:id=सिद्धार्थनगर nis:value=सिद्धार्थनगर nis:enabled=true nis:link/> ब्रेकिंग: शिक्षक ने बच्चे से भरवाया पानी, शिक्षा की जगह मजदूरी कराता दिखा अध्यापक — वीडियो वायरल <nis:link nis:type=tag nis:id=gbntoday nis:value=gbntoday nis:enabled=true nis:link/>
सिद्धार्थनगर में सरकारी स्कूल का शर्मनाक मामला सामने आया है। कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक अध्यापक ने कक्षा 7 के बच्चे से 15 लीटर पानी का जार भरवाया — वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। वीडियो डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत भारतभारी का बताया जा रहा है। वीडियो में बच्चा भारी जार उठाते हुए दिख रहा है, जो उसके वजन से भी अधिक है — थककर जार नीचे गिरा देता है। यह वीडियो 25 अक्टूबर, शनिवार सुबह 10 बजे का बताया जा रहा है। एक तरफ योगी सरकार स्कूलों को “शिक्षा का मंदिर” बनाने की दिशा में काम कर रही है, वहीं ऐसे शिक्षक इस प्रयास को धूमिल कर रहे हैं।