जैसलमेर: जिले के दो कांग्रेस दिग्गज नेता एक साथ दिखे, गुटबाजी खत्म होने के संकेत, BJP खेमे में हलचल, फोटो वायरल
रविवार की दोपहर करीब 4:45 पर सोशल मीडिया पर कुछ फोटो वायरल हुई वायरल फोटो में जिले के दो कांग्रेस दिग्विजय नेता लंबे समय बाद एक साथ नजर आए पूर्व मंत्री साले मोहम्मद और पूर्व विधायक रूपाराम धंधे के बीच चल रही गुटबाजी की खबरों पर विराम लगता हुआ नजर आया वही इस फोटो के बाद भाजपा के खेमे में भी खलबली मची हुई है अगर गुटबाजी खत्म होती है तो आगामी चुनाव में परिणामअल