पिछड़ा वर्ग संघर्ष समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक केंद्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में स्थानीय सर्किट हाउस में आयोजित की गई। बैठक में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के सभी जिलों के साथ-साथ लातेहार एवं पश्चिम सिंहभूम जिले को ओबीसी आरक्षण से शून्य किए जाने पर गहरी चिंता और आक्रोश व्यक्त किया गया।बैठक में वक्ताओं ने कहा कि बिहार शासन के समय 27 प्रतिशत आरक्षण प्राप्त था।