तालेड़ा: मोड़ी पाड़ा में पार्षद ने छात्रों को बैग व शिक्षण सामग्री वितरित की
Talera, Bundi | Nov 6, 2025 मोडी पाड़ा वार्ड संख्या 14 के स्थानीय पार्षद इरफान इलू के द्वारा मदरसा दरसुल इस्लाम मिडिल स्कूल में कक्षा 1 से आठवीं तक के बच्चों को बैग वितरण किए तथा बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में जागरूक होने के लिए प्रेरित किया इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक हरिमोहन शर्मा जी नायब शहर काजी इमरान कादरी पूर्व अल्पसंख्यक जिलाअध्यक्ष मोहसिन बैग मदरसा सदर हाजी फैयाज अली सचिव।