भानपुर: दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद भानपुर में सक्रिय हुई टीम, एसडीएम ने पुलिस बल के साथ किया जांच-पड़ताल
Bhanpur, Basti | Nov 11, 2025 बस्ती जिले के भानपुर में दिल्ली में हुये ब्लास्ट को लेकर पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाई है । एसडीएम भानपुर ने पुलिस बल के साथ तमाम वाहनों में जांच पड़ताल किया साथ ही साथ होटल एवं ढाबो पर भी चेकिंग किया है। एसडीएम ने बताया कि लगातार क्षेत्र में सतर्कता बढ़ाई गई है।