बिंद: जखौर गांव में बदमाशों ने फास्ट फूड विक्रेता की गला रेतकर की लूटपाट
Bind, Nalanda | Oct 8, 2025 बिंद थाना क्षेत्र के जखौर गांव में मंगलवार-बुधवार की रात करीब 1 बजे बदमाशों ने एक फास्ट फूड विक्रेता का गला रेतकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। हमलावरों ने सोने की चेन और 20 से 25 हजार रुपये नकद छीन लिए। घायल की पहचान जखौर गांव निवासी 25 वर्षीय छोटू केवट के रूप में हुई है घायल को इलाज के लिए पहले बिंद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था।