नीट छात्रा के संदिग्ध मौत मामले को लेकर डीजीपी से मुलाकात के बाद छात्रा के परिजनों ने प्रशासन पर बिके होने का आरोप लगाया है। इस मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी केंद्र सरकार से सीबीआई जांच करने की मांग की है। वहीं शनिवार दोपहर करीब 2:00 बजे जब इस मामले को लेकर बिहार सरकार की मंत्री श्रेयसी सिंह से सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस मामले पर चुप्पी साध ली।