बेरो: गांव-गांव पहुंची सरकारी सेवाएं: बेड़ो, दिघिया और जरिया में योजनाओं का सीधा लाभ
Bero, Ranchi | Nov 26, 2025 बेड़ो, दिघिया और जरिया पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें 875 आवेदन लिए गए। 134 का मौके पर निष्पादन किया गया और 711 आवेदनों को विभागों को भेजा गया। संविधान दिवस पर प्रस्तावना का सामूहिक वाचन हुआ। विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ व जानकारी प्रदान की।