सकलडीहा: तुलसी आश्रम में दिवाली की रात पूजा के दौरान हमला, दुकानदार समेत 3 लोग घायल, मुकदमा दर्ज
दिवाली की खुशियां उस वक्त दहशत में बदल गई, जब सकलडीहा के तुलसी आश्रम में बीते सोमवार की रात पूजा के दौरान कुछ हमलावरों ने डेकोरेशन के दुकानदार और उसके कर्मचारियों पर हमला कर दिया। हमले में तीन लोग घायल हो गए, जिनका चल रहा है। जानकारी के अनुसार तुलसी आश्रम निवासी चंद्रशेखर जायसवाल व उसके कर्मचारियों को पीटा गया है, मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।