बेरो: जहां टपकता था पानी, वहां अब जलेगा ज्ञान का दीपक!
Bero, Ranchi | Sep 19, 2025 बेड़ो प्रखण्ड प्रमुख विनीता कच्छप ने पुराने ब्लॉक भवन में बन रहे नए लाइब्रेरी का औचक निरीक्षण किया। मरम्मती का कार्य तेज़ी से चल रहा है और जल्द यहाँ टेबल, कुर्सी, अलमारी व किताबें लाई जाएँगी। उद्घाटन बड़े मंत्री से कराने की योजना है। भवन में पहले से प्रज्ञा केंद्र संचालित है, जिससे छात्रों को पढ़ाई व डिजिटल सेवाएँ एक ही परिसर में उपलब्ध होंगी।