दौसा: जिले में एरिया डोमिनेशन अभियान में 329 पुलिसकर्मियों की 82 टीमों ने 331 स्थानों पर दबिश देकर 138 अपराधियों को गिरफ्तार किया
Dausa, Dausa | Oct 13, 2025 दोसा जिले में दो दिवसीय एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत 329 पुलिस कर्मियों की 82 टीमों ने 331 स्थान पर एक साथ एक समय डॉबीज देकर 138 अपराधियों को गिरफ्तार किया है दोसा पुलिस अधीक्षक सागर राणा ने सोमवार को दोपहर 12:00 बजे एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए गए जिले में दो दिवसीय अभियान में वांछित अपराधियों की डर पकड़ अभियान चलाया