बड़ौत: गांगनौली गांव की मस्जिद में हुए ट्रिपल मर्डर में 2 बाल अपचारी हिरासत में, हथौड़ा व छुरी बरामद
Baraut, Bagpat | Oct 12, 2025 SP बागपत सूरज कुमार राय ने शनिवार-रविवार की मध्य रात्रि करीब 1 बजे बताया कि शनिवार को ग्राम गांगनौली में 1 महिला व 2 बच्चों की हत्या की सूचना पर 7 टीमों का गठन किया गया। 6 थानों की पुलिस ने मात्र 6 घंटे में घटना का अनावरण करते हुए 2 बालअपचारियों को हिरासत में लिया तथा उनकी निशानदेही पर हथौड़ा व छुरी बरामद हुई है। दोनों बाल अपचारी मुफ्ती से तालीम लेने के दौरा