काराकाट: काराकाट में नहर किनारे मिला युवक का शव, सड़क हादसे में जान जाने की आशंका, युवक एक दिन पहले लापता हुआ था
काराकाट थाना क्षेत्र में पांडे डेहरी मोड़ के पास नहर किनारे आज बुधवार को 1 बजे एक युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान झारखंड के पलामू जिले के सरैया बैलाशपुर सकला निवासी विकास कुमार के रूप में हुई है। परिजनों ने मंगलवार देर शाम से लापता विकास की तलाश के लिए पुलिस को सूचना दी थी। काराकाट थाना प्रभारी विवेक कुमार ने दिया जानकारी।