कटनी नगर: कलेक्टर के निर्देश पर वाहनों की सघन जांच, NH-30 चाका में पांच वाहनों से ₹33 हजार का जुर्माना वसूला गया
कटनी में बिना परमिट, फिटनेस तथा लाइसेंस के अवैध रूप से संचालित होने वाले वाहनों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के कलेक्टर आशीष तिवारी द्वारा समय-सीमा बैठक में दिये गये निर्देश के पालन में बुधवार दोपहर 2 बजे को अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संतोष पाल ने कटनी-मैहर रोड पर सघन चेकिंग कर पांच वाहनों के विरूद्ध कुल 33 हजार रूपये का समन जुर्माना वसूला।