सैदपुर: ‘हमें कॉरिडोर बाद में दीजिएगा हुजूर, अभी बस पेट पालने का आधार दे दीजिए’, सैदपुर में किसान पुत्र ने छलका दर्द
बीते 3 दिनों से समूचे सैदपुर क्षेत्र में मोंथा चक्रवात के चलते हुई लगातार बरसात से खेतों में आई तबाही के कारण किसानों के हुए नुकसान को लेकर समाजसेवी और किसान मनोज सिंह ने मोर्चा खोलते हुए शासन के समक्ष किसानों के लिए कई माँगें रखी हैं। धान और बाजरे की बर्बाद हुई फसलों को लेकर उन्होंने क्या कुछ कहा, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो...