ऊना: पंडोगा में रहस्यमयी ड्रोन ने एक घंटे तक आसमान में मंडराकर फैलाई दहशत, प्रशासन करेगा बिना अनुमति उड़ान की जांच
ऊना के पंडोगा गांव में बुधवार दोपहर एक रहस्यमयी ड्रोन करीब एक घंटे तक आसमान में मंडराता रहा, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। कई लोगों ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर साझा किया। डीसी जतिन लाल ने कहा कि ड्रोन उड़ाने की अनुमति नहीं थी और इसकी जांच की जा रही है। अवैध पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी।