अंजड़: राशन दुकान संचालकों ने लंबित कमीशन भुगतान न होने पर जिला खाद्य अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
Anjad, Barwani | Nov 6, 2025 अंजड नगर की शहरी क्षेत्र की उचित मूल्य दुकानों के संचालकों और विक्रेताओं ने तीन माह से लंबित कमीशन भुगतान न होने पर आज गुरूवार को दोपहर 3 बजे जिला खाद्य अधिकारी भारत सिंह जमरे को एक ज्ञापन सौंपा। विक्रेताओं ने बताया कि जून, जुलाई और अगस्त माह में खाद्यान्न वितरण के अनुसार अब तक कमीशन प्राप्त नहीं हुआ है। ज्ञापन देने के दौरान समस्त राशन दुकानदार मौजूद रहे।