अटरू: अटरू के किशनपुरा विद्यालय में दिया अनुकरणीय योगदान, ग्रामीणों ने की सराहना
Atru, Baran | Nov 11, 2025 "जहां चाह वहां राह" को सिद्ध किया एक शिक्षक ने अटरू। -अगर किसी व्यक्ति के पास दृढ़ संकल्प और इच्छा है, तो वह अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए रास्ता ढूंढ ही लेता है। यहाँ भी एक ऐसा उदाहरण हैं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनपुरा टापरिया के संस्कृत विषय से वरिष्ठ अध्यापक एवं केशव महाविद्यालय अटरू के पूर्व प्राचार्य डॉ अंकुर माहेश्वरी ने पेश किया।