भिनगा: चिल्हरिया मोड़ के पास से ₹10,000 का पुरस्कार घोषित चोरी का एक वांछित आरोपी गिरफ्तार
चिल्हरिया मोड से 10000 के पुरस्कार घोषित चोरी के एक वांछित आरोपी वीरन मौर्य उर्फ वीरेंद्र मौर्य को गिरफ्तार किया गया है। 22 अगस्त 2024 को मुर्तिहवा अहलाद नगर टिटिहिरिया निवासी शिवकुमार की पत्नी ने तहरीर मे बताया था की कोई व्यक्ति चोरी की नियत से उनके घर में घुस गया था, मामला दर्ज कर विवेचना में आरोपी का नाम सामने आया था, आरोपी के न्यायालय रवाना किया गया।