मानसी: मानसी चौक पर पुरानी रंजिश में खगड़िया बस स्टैंड के किरानी को पीटकर किया जख्मी
Mansi, Khagaria | Oct 11, 2025 जिले के मानसी चौक पर शनिवार 3:00 बजे पुरानी राजेश को लेकर खगड़िया बस स्टैंड की किरानी को पीट कर जख्मी कर दिया। जख्मी बस स्टैंड किरानी की पहचान खगड़िया नगर परिषद क्षेत्र के बलुआही के रहने वाले कुंदन महतो के रूप में की गई है। वहीं परिजनों ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर मानसी चौक पर 10 युवाक मिलकर कुंदन पटेल को पीट कर जख्मी कर दिया। जख्मी अवस्था में इलाज क