पानीपत: इसराना में DDPO ने गली निर्माण का विवाद सुलझाया, मौके पर दस्तावेज जांचे, दूसरा पक्ष सबूत नहीं दिखा पाया
पानीपत जिले के उपमंडल इसराना स्थित लक्ष्मी नगर में गली निर्माण को लेकर 15 दिन से चल रहा विवाद सुलझ गया है। डीडीपीओ राजेश शर्मा ने मौके पर पहुंचकर कॉलोनीवासियों से बातचीत की, कागजात की जांच की और सरपंच को जल्द से जल्द गली निर्माण के आदेश दिए।