बलरामपुर: त्रिकुंडा इलाके में अपने खेत में धान की कटाई करते हुए नजर आए मंत्री रामविचार
आज #त्रिकुंडा स्थित अपने खेत में धर्मपत्नी श्रीमती पुष्पा नेताम जी के साथ धान की फसल की कटाई का निरीक्षण किया और स्वयं भी कटाई में हाथ बँटाया। खेतों में सुनहरी लहरों की तरह झूमती धान की बालियाँ देखकर मन अपार हर्ष से भर उठा। मिट्टी की सोंधी खुशबू, हवा में घुली गांव की मिठास और पसीने की हर बूंद में बसता अन्नदाता का समर्पण — यही तो जीवन की सच्ची सम्पन्नता है।