बोडला: भाजपा विधायक भावना बोहरा के क्षेत्र में बैगा परिवार की पुकार, आवास की रकम गजेंद्र माठले ने खा ली
विधानसभा क्षेत्र की जनता भविष्य बदलने का सपना लेकर भाजपा विधायक भावना बोहरा को चुनी थी, पर अब उन्हीं के क्षेत्र में गरीबों के सपने लूटे जा रहे हैं। ग्राम पंचायत कांदावनी के कुछ बैगा परिवारों ने कलेक्टर के नाम आवेदन देकर सनसनीखेज खुलासा किया है रोजगार सहायक गजेंद्र माठले ने प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि हड़प ली और गरीब को न तो मकान बनाने दिया, न पैसा निकालन