तकलेच: खनेरी अस्पताल में स्टाफ नर्स की भारी कमी, एसडीएम ने कहा निकाला जाएगा समाधान
Taklech, Shimla | May 16, 2025 रामपुर के खनेरी अस्पताल में स्टाफ नर्स की भारी कमी चल रही है। ऐसे में यहाँ पर आने वाले मरीजों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में जानकारी देते हुए एसडीएम रामपुर ने बताया कि इसका समाधान किया जाएगा।