थानेसर: भकियू नेता राकेश बैंस ने शाहाबाद में चावलों से भरे दो ट्रक रोके, पुलिस को सौंपकर जांच की मांग की
शाहबाद में चावलों से भरे हुए दो ट्रैकों को भकियू चढूनी ग्रुप के नेता राकेश बैंस ने रोका है। और मौके पर पुलिस को बुलाकर दोनों ट्रैकों को पुलिस के हवाले कर दिया है।और ट्रैकों की जांच करने और उचित कार्यवाही करने की मांग की है। भकियू नेता राकेश बैंस ने बताया कि हरियाणा में किसानों को लूटा जा रहा है। और बाहर से धान व चावल मंगा कर राइस मिलर अपना कोटा पूरा करते है।